साहिबगंज. राज्य सरकार स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार झारखंड शिक्षा परियोजना साहिबगंज के अधिकारियों द्वारा बरहेट प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया गया. एडीपीओ आशीष कुमार ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय पचकटिया एवं सिदो-कान्हू उच्च विद्यालय हाथीगढ़ का निरीक्षण किया गया. वहीं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय धर्मपुर बरहैत का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में दोनों अधिकारियों ने विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा परिणाम को लेकर विशेष चर्चा करते हुए परिणाम में सुधार की दिशा में किये जाने वाले उपायों पर विमर्श किया. एडीपीओ आशीष कुमार ने विद्यालय निरीक्षक के बाद बताया कि सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में विद्यार्थी का नियमित रूप से विद्यालय नहीं आना भी परिणाम को प्रभावित करता है. उन्होंने बताया कि हम सभी लोग इस बात को लेकर आकलन कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में परीक्षा परिणाम में सुधार की दिशा में और कौन-कौन से कदम उठाये जा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है