17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय तृतीया पर लोगों ने ज्वेलरी की जमकर की खरीदारी

Akshaya Tritiya

कटिहार . बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ शुक्रवार को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया गया. अक्षय तृतीया को अखा तीज भी कहा जाता है. इस दिन सूर्य और चन्द्रमा दोनों उच्च राशि में स्थित होते हैं. इसलिए इस दिन सोना खरीदना या नई चीजों में निवेश करना बहुत शुभ माना गया है. जिसको लोगों ने बखूबी निभाया लोगों ने शुभ मुहूर्त पर खास करके सोने की जमकर खरीदारी की. इस दिन भगवान विष्णु तथा लक्ष्मी की पूजा का महत्व है. जिसका लोगो ने पूरे विधि विधान के साथ भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना किया. भगवान विष्णु तथा मां लक्ष्मी की आराधना कर उन्हें तुलसी के पत्तों के साथ भोग लगाया गया. सभी विधि विधान पूर्ण कर भगवान की धूप-बत्ती से श्रद्धालु आरती भी किया. हिंदू धर्म में वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को विशेष महत्व बताया गया है. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, इस दिन किए गए शुभ एवं धार्मिक कार्यों के अक्षय फल मिलते हैं. इस दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि वृषभ में होते हैं. इसलिए दोनों की सम्मिलित कृपा का फल अक्षय हो जाता है. अक्षय का अर्थ होता है. जिसका क्षय न हो. माना जाता है कि इस तिथि को किए हुए कार्यों के परिणाम का क्षय नहीं होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन परशुराम, नर-नारायण, हयग्रीव का अवतार हुआ था. इसी दिन से बद्रीनाथ के कपाट भी खुलते हैं. इसी दिन वृंदावन में भगवान बांके बिहारी के चरणों के दर्शन होते हैं. इस दिन सोना खरीदना सबसे शुभ होता है. इससे धन की प्राप्ति भी होती है. दान का अक्षय बना रहता है. इसी मान्यता के आधार पर लोगों ने शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर जमकर खरीदारी भी किया. शहर के बाटा चौक स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स एमजी रोड स्थित गोपाल सोनी ज्वेलर्स तथा शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित तनिष्क शोरूम में खासकर सोना की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ लगी रही. मान्यता के अनुसार शुभ मुहूर्त को ध्यान में रखते हुए लोगों ने जमकर खरीदारी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें