11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्राफा बाजार में दिखी भीड़, भक्ति में डूबे रहे श्रद्धालु

भक्ति में डूबे रहे श्रद्धालु

प्रतिनिधि, मुंगेर. अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान को उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. गंगा घाटों पर मौजूद जरूरतमंद के बीच यथा शक्ति दान भी किया, जबकि देर शाम सर्राफा बाजार में लोगों की भीड़ लगी रही. इलेक्ट्रॉनिक दुकानों व बर्तन के दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही. सुबह होते ही गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़. अक्षय तृतीया पर किये गये कोई भी शुभ कार्य का फल कभी खाली नहीं जाता है. इसे लेकर शुक्रवार को शहर के कष्टहरणी घाट, बबुआ घाट, सोझी घाट, जहाज घाट, बेलवा घाट, मनियारचक घाट, महेशपुर घाट सहित अन्य गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. सबसे अधिक कष्टहरणी घाट पर भीड़ दिखी. जहां न सिर्फ गंगा घाट, बल्कि घाट के ऊपर सड़कों पर भी लोगों की भीड़ लगी रही. दोपहर तक गंगा घाटों पर यही स्थिति बनी रही. इस मौके पर गंगा स्नान कर चंडिका स्थान, बड़ा महावीर मंदिर, बड़ी दुर्गा महारानी स्थान सहित अन्य मंदिरों में मत्था टेका तथा अपने परिवार के सलामती की कामना की. शक्तिपीठ चंडिका स्थान में सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया. श्रद्धालुओं ने श्रद्धा-भक्ति के साथ मां चंडिका का दर्शन किया व मन्नतें मांगी. पूजनोपरांत श्रद्धालुओं ने जरूरतमंदों को कपड़े, अन्न, बर्तन सहित अन्य वस्तुओं का दान भी दिया. बाजार में भी दिखी भीड़. अक्षय तृतीया पर खरीदारी का विशेष महत्व है. इसे लेकर देर शाम तक विभिन्न सर्राफा दुकानों, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों तथा बर्तन के दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ दिखी. महिलाओं ने एयरिंग, नोजपिन, नैक्लेश, ब्रासलेट, अंगूठी, चेन, पायल सहित अन्य आभूषणों की खरीदारी की. वहीं बर्तन की दुकानों पर जहां पीतल व तांबा के बर्तनों की खरीद हुई. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर भी लोग खरीदारी करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें