प्रतिनिधि, जमालपुर. रेल जिला जमालपुर में अपराध की घटना पर रोक लगाना है. रोक कैसे लगेगी, इसे थानाध्यक्ष खुद तय करेंगे. इसमें लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. ये बातें शुक्रवार को रेल जिला जमालपुर के एसपी रमन चौधरी ने मुख्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में कही. उन्होंने कहा कि रेल जिला में क्राइम कंट्रोल सर्वोच्च प्राथमिकता में शुमार है. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसके लिए पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सभी निर्देश का अनुपालन होना चाहिए. सीसीटीएनएस परियोजना के अंतर्गत सभी बिंदुओं पर प्रविष्टि करना समय सीमा के अंदर सुनिश्चित किया जाये. जहर खुरानी के कांडों पर नियंत्रण के लिए पिछले 10 वर्षों के आरोपित अभियुक्तों का सत्यापन करने व थाना अभिलेख में संधारित करेंगे. साथ ही सभी रेल पुलिस निरीक्षक, रेल पुलिस उपाधीक्षक को इसकी जांच कर सभी आरोपितों का फोटो प्राप्त कर विभिन्न स्थानों पर चिपका कर नशा खुरानी से बचने के लिए यात्रियों को जागरूक किया जाये. उन्होंने कहा कि सभी रेल थानाध्यक्ष को कांड में दावा से संबंधित लंबित वारंट कुर्की का प्रत्येक शनिवार व रविवार को विशेष अभियान चला कर निष्पादन करना होगा. इतना ही नहीं दूसरे स्थान से प्राप्त जीरो प्राथमिकी को 48 घंटे के अंदर दर्ज कर अनुसंधान आरंभ करना होगा. रेल एसपी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम तीन चरण के दौरान इस रेल जिला अंतर्गत विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था सामान्य रही. आगामी चरणों में भी संपन्न होने वाले मतदान के दौरान सभी रेल थानाध्यक्ष द्वारा संवेदनशील स्थान ट्रेन में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर शराब, गांजा व अन्य मादक पदार्थों के तस्करी के लिए टीम गठित करना होगा. अप्रैल महीने में 32 आरोपितों को किया गया गिरफ्तार. रेल एसपी ने बताया कि रेल जिला जमालपुर अंतर्गत अप्रैल महीने के दौरान कुल 94 कांडों का निष्पादन किया गया. इस दौरान 32 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इसके अतिरिक्त रेलवे अधिनियम के अंतर्गत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द किया गया. वहीं तीन वारंट और तीन कुर्की जब्ती का निष्पादन किया गया. जबकि मद्यनिषेध अधिनियम के तहत कुल 22 कांड प्रतिवेदित हुए. इसमें करीब 377 लीटर विदेशी व 266 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. क्राइम मीटिंग में जमालपुर के डीएसपी मनीष आनंद सहित सभी चार थाने के थाना अध्यक्ष और पीपी के प्रभारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है