प्रतिनिधि, रजौन
भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर खैरा मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर दो बजे के करीब हाइवा की टक्कर से बिजली का खंभा टूट गया. जिससे करंट वाली तारें सड़क पर गिर गयी. गनीमत रही कि इस टक्कर में हाइवा चालक कूद कर मौके से फरार हो गया और उस समय सड़क पर कोई वाहन भी नहीं था, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था. जानकारी के अनुसार हाइवा चालक वाहन को पीछे की ओर मोड़ रहा था, पीछे मोड़ते समय हाइवा बिजली के खंभे से टकरा गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को शोर मचाकर सचेत किया. जिस कारण वह बच कर फरार हो गया. वहीं हादसे के तुरंत बाद मौके पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बिजली बंद कर तारों को जोड़कर बिजली चालू कर दी. विद्युत विभाग रजौन के कनीय अभियंता राजेश रविदास ने कहा कि हाइवा की टक्कर से बिजली का खंभा टूट गया है, बिजली आपूर्ति को फिलहाल चालू कर दिया है. टूट हुए खंभे की जगह पर नया खंभा लगाया जायेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना में विभाग को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. नुकसान की भरपाई हाइवा मालिक से वसूल किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है