22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलभराव और गंदगी से जीना हुआ दुश्वार

जलभराव और गंदगी से जीना हुआ दुश्वार

पुनसिया बस्ती में टूटी सड़क, जलभराव और गंदगी से जीना हुआ दुश्वार

फोटो 10 रजौन 2. पुनसिया बस्ती में जलजमाव.

प्रतिनिधि,रजौन

प्रखंड क्षेत्र के मोरामा बनगांव पंचायत अंतर्गत पुनसिया बस्ती गांव में लोग जलभराव की समस्या से परेशान हैं. घरों से निकलने वाले गंदे पानी की उचित निकासी नहीं होने से दिक्कत भी बढ़ गयी. यहां जल निकासी के लिए नालों की अच्छी व्यवस्था नहीं होने से गंदा पानी जमा हुआ है. गांव की सड़कें भी टूटी हुई हैं और गंदगी भी काफी ज्यादा है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी ज्यादा दिक्कत हो रही है. ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को कीचड़ और गंदगी के बीच होकर आना-जाना पड़ता है. जिसकी वजह कई ग्रामीणों को पैरों में फंगल इंफेक्शन आदि त्वचा संबंधी समस्या भी हो रही है. गांव में कई तरह की समस्याएं हैं. गांव के मुहाने पर ही सफाई और नालियों की समस्या के कारण लोग नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर हैं. नालियों का बहता पानी और कूड़े का ढेर ही इस गांव की पहचान बन चुका है. नालियों के पानी की निकासी न होने के कारण सभी घरों से निकलने वाला पानी एक बड़े स्थान पर जमा होकर तालाब की शक्ल ले चुका है. ऐसे में गंदगी और जलजमाव के बीच टूटी गलियों ने परेशानी बढ़ा दी है. ग्रामीणों का कहना है की ऐसी स्थिति पहले नहीं हुआ करती थी. जब से पंचायत समिति फंड से नाले का निर्माण हुआ है. जल जमाव की समस्या लोगों के लिए जी जंजाल बन चुका है. ग्रामीणों का कहना है की गंदगी व बदबू में जीने को मजबूर हो रहे हैं. बगल में मध्य विद्यालय भी है, जहां छात्र-छात्राओं सहित स्कूल के अध्यापकों को स्कूल जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. कई बार अधिकारी को भी इसकी शिकायत किया है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें