फोटो 10 बांका 03-शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु.
फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के सादपुर गांव के मनरेगा भवन प्रांगन के समीप शुक्रवार को श्रीश्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कलश शोभा यात्रा के साथ शुरु हो गया. यह महायज्ञ आगामी 19 मई तक चलेगा. महायज्ञ को लेकर सादपुर पंचायत के विभिन्न गांवों के सैकड़ों महिलाओं व युवतियों के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. यज्ञ स्थल से निकली यह शोभा यात्रा आस-पास के विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए विलासी बांध पहुंचे. जहां विद्वान पंडितों के मंत्रों उच्चारण के साथ कलश में जल भराई का कार्य पूरा किया गया. यज्ञ की सफलता को एक कमेटी की गठन किया गया है. जिसमें अध्यक्ष परशुराम सिंह, सचिव सिरों यादव, कोषाध्यक्ष कमलेश शर्मा के अलावा कैलाश विहारी, सतीश राय, संजय पंडित, गुणसागर यादव, श्रीधर राय, अमूल यादव, नकू पंडीत, दिनेश राउत, श्रीलाल यादव, वंशीधर कुमार, पप्पू विवेका आदि को सदस्य बनाया गया है. यज्ञ में सुबह व शाम वृंदावन से आये महर्षि श्रीधर दास जी महाराज के द्वारा कथावाचन व रासलीला का आयोजन किया जायेगा. यज्ञ स्थल पर मेला का भी आयोजन किया गया है. जहां विभिन्न प्रकार के खेल तमाशा के अलावा अन्य दर्जनों दुकानें लगाये गये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है