17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचल कर इंटर की छात्रा की मौत, विरोध में सड़क जाम

थाना क्षेत्र के सिंघिया-बहेरी सड़क के बरहमपुरा गांव के निकट पुलिया के नजदीक बहेरी की ओर से आ रही ट्रक ने कंप्यूटर क्लास करने जा रही इंटर की छात्रा को रौंद दिया.

सिंघिया : थाना क्षेत्र के सिंघिया-बहेरी सड़क के बरहमपुरा गांव के निकट पुलिया के नजदीक बहेरी की ओर से आ रही ट्रक ने कंप्यूटर क्लास करने जा रही इंटर की छात्रा को रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर छात्रा की पहचान की. उसकी पहचान लिल्हौल गांव के पांचो पासवान की 17 वर्षीय पुत्री संजीता कुमारी के रुप में हुई है. इसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. ग्रामीण सिंघिया-बहेरी सड़क को जाम कर कार्रवाई की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत कर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद पुनः यातायात व्यवस्था बहाल हुई. इतनी देर में दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. खासकर इलाज के लिए बस से जा रहे दरभंगा वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि संजीता इंटर की छात्रा थी. वह अपने घर से रेंजर साइकिल चलाकर फुलहरा कंप्यूटर क्लास में कोचिंग करने जा रही थी. बहेरी की ओर से आ रही असंतुलित ट्रक ने ब्रह्मपुर गांव के निकट पुलिया के पास उसे रौंद दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसकी पहचान अरवल जिला के सिंगर थाना क्षेत्र के टेकारी गांव के शशिकांत कुमार के रुप में गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक एवं चालक के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. घर में कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें