समस्तीपुर : कल्याणपुर प्रखंड के बरहेत्ता में भूमिहार एकता मंच फाउंडेशन के द्वारा भगवान परशुराम की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर उन्हें नमन किया गया. जयंती समारोह को संबोधित करते हुये राकेश कुमार उर्फ गुड्डु महात्मा ने कहा कि भगवान परशुराम का जन्म अधर्मी,पापी और क्रूर राजाओं का अंत करने के लिये हुआ था. वे हमेशा अन्याय व अत्याचार के खिलाफ लड़ते रहे. मौके पर जिलाध्यक्ष संजय चौधरी, अनमोल कुमार, अविनाश कुमार देव, अनिल देव, संतोष मिश्र, शंकर देव, गुड्डु मिश्र, संतोष कुमार देव, रोहित कुमार, रंजन कुमार, प्रशांत कुमार, राजीव कुमार देव, लक्ष्मी सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष हरिष देव, सुदर्श सिंह, रामशखा ठाकुर, पप्पु सिंह आदि मौजूद थे. सबों ने भगवान परशुराम को नमन किया.दूसरी ओर मोहिउद्दीननगर में परशुराम एकता मंच के सचिव इंजी. अविनाश झा की अध्यक्षता में अन्दौर ठाकुरबाड़ी परिसर में परशुराम जयंती समारोह का आयोजन किया है. संचालन मनोज झा ने किया.इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भगवान परशुराम की वीरता, मातृ-पितृ भक्ति, धर्म व मानवता की रक्षा का संकल्प हमें समाज में बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है. मौके पर रोहित झा, दिव्यांशु झा, मटरू झा, भूषण झा, राजीव झा,शुभम झा,सौरभ झा, देवी चौधरी, प्रियांशु झा,पशुपति झा, सचिन कुमार,धीरज कुमार,माखन झा,चतुरानंद झा,भूषण झा,दुर्गेश झा, सोनू झा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है