24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्योतिर्मय के खिलाफ आयोग से तृणमूल की शिकायत

दो दिन पहले अपने चुनाव प्रचार के दौरान आद्रा थाना क्षेत्र के पलाश कला इलाके में ज्योतिर्मय सिंह महतो तथा उनके साथ उपस्थित अन्य भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध जताया था एवं इसी दिन पुरुलिया शहर के टैक्सी स्टैंड में भी मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध जताया गया था

पुरुलिया. मुख्यमंत्री का पुतला जलाने के आरोप में तृणमूल कांग्रेस द्वारा पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिर्मय सिंह महतो के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी गयी है. दो दिन पहले अपने चुनाव प्रचार के दौरान आद्रा थाना क्षेत्र के पलाश कला इलाके में ज्योतिर्मय सिंह महतो तथा उनके साथ उपस्थित अन्य भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध जताया था एवं इसी दिन पुरुलिया शहर के टैक्सी स्टैंड में भी मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध जताया गया था. इस घटना के खिलाफ जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन बेलथोरिया ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से ज्योतिर्मय सिंह महतो के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप लगाते हुए शिकायत की है. सोमेन बेलथोरिया ने कहा इन दोनों चुनाव आचार संहिता लागू है और इसी बीच अपने चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवार ज्योतिर्मय सिंह महतो मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर इलाके में तनाव फैला रहे हैं. ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा कि जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट में एसएससी के अधिकारियों ने स्वीकार कर लिया है कि उनकी बहाली में 8313 अवैध बहाली हुई है इससे साफ हो रहा है कि बहाली में वृहद भ्रष्टाचार हुआ है. इस दौरान अगर चोर को चोर बोलना अपराध है तो उन्होंने अपराध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें