गिरिडीह.
नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक के समीप एक युवक पर कुछ लोगों ने उस्तूरा से हमला कर दिया. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान झरियागादी निवासी रूपेश रजक के रूप में की गई. घटना के बाबत रूपेश ने बताया कि वह गांधी चौक किसी काम के लिए गया हुआ था. इसी बीच कुछ युवक मौके पर पहुंचे और लाठी – डंडा और उस्तरा से उसके ऊपर वार करना शुरू कर दिया. इस घटना में उसके सिर पर गंभीर चोट आयी है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद सदल बल मौके पर पहुंचे और युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं मारपीट करने वाले युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है.बादीडीह में आग लगने से हजारों का नुकसान -गावां.
गावां प्रखंड अंतर्गत बादीडीह पंचायत के पंडरिया निवासी सुनील यादव के खपरैलनुमा घर में गुरुवार की रात्रि लगभग 10 बजे अचानक आग लग गयी. घर के बरामदे में बिचाली होने के कारण आग तेजी से फैल गयी. हो हल्ला के बाद आसपास के ग्रामीण जुटे और आग पर काबू पाया. घटना में घर के अंदर रखा सामान, दरवाजा-चौखट जल कर राख हो गये. घटना में भुक्तभोगी को लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है. मामले को ले भुक्तभोगी ने गावां थाना में आवेदन भी दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार को पूर्व विधायक राजकुमार यादव प्रभावित परिवार के घर पहुंचे व परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने सीओ से प्रभावित परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मुआवजा दिलाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है