खरसावां. भाजपा नेत्री मीरा मुंडा ने शुक्रवार को खूंटी से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के पक्ष में खरसावां प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर वोट मांगा. मीरा मुंडा ने विकसित खरसावां व विकसित भारत के लिए भाजपा को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किये हैं. 10 वर्षों में पीएम मोदी ने समाज के हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा. खरसावां व खूंटी के विकास के लिये कई योजनाएं शुरू की गयी है. इसका दूरगामी परिणाम सामने आएंगे. देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने का लिए हमें फिर से मोदी सरकार बनानी है. इस दौरान महिलाओं से भी संवाद किया.
इन गांवों का किया दौरा :
मीरा मुंडा ने मीरा मुंडा ने खरसावां पदमपुर, बनाईकेला, बंदिराम, मानीडीह, दलाईकेला, जोजोडीह, तुडियांग, पिंडकी, तिरीलडीह, मौदा, असनतलिया, रिडींग, पतपत, सीमला समेत आस-पास के गांवों में जनसंपर्क किया. केंद्र सरकार के किये कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान राजा गोपाल नारायण सिंहदेव, एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश माहली, राजाराम माहली, जिप सदस्य सावित्री बानरा, सुधीर मंडल, विश्वजीत प्रधान, कुंवर बानरा, निरंजन तांती, परेश प्रधान, सुभाष महतो, राजू रजक, प्रदीप प्रधान आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है