संवाददाता, चाईबासा
चाईबासा शहर के फ्लावर मिल व दारू भट्ठी मोहल्ले के करीब 20 घरों में जलापूर्ति ठप है. मोहल्ले में एक साल पूर्व शहरी जलापूर्ति की पाइपलाइन बिछायी गयी है. प्रत्येक घरों से 200 रुपये लेकर घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया, लेकिन पानी सप्लाई के लिए चाबी ठीक से नहीं घुमायी जाती है. इस वजह से मोहल्ले के ऊपरी हिस्से में बसे लोगों के घरों तक करीब एक माह से पानी नहीं पहुंच पा रहा है. मोहल्ला में एक चापाकल है, लेकिन उसका पानी काफी खारा है. लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें पानी के लिये नदी की दौड़ लगानी पड़ती है या खरीदकर लाना पड़ता है. मोहल्लेवासियों की मानें तो पानी के अभाव में उनका रोज- रोज दिनचर्या खराब हो रही है. लोग समय से अपना काम नहीं कर पा रहे हैं. मोहल्लावासियों ने नगर परिषद और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से समाधान की गुहार लगायी है. दो माह बाद भी समाधान नहीं हो पाया है.क्या कहते हैं मोहल्ले वासी
हमारे मोहल्ले फ्लोर मिल में शहरी जलापूर्ति योजना से करीब एक महीना से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. हमारे परिवार में पानी की दिक्कत हो रही है. मुनमुन विश्वकर्मावार्ड नंबर 2 फ्लोर मिल दारू भट्ठी में नीचे के तरफ से नल खुला छोड़ दिया जाता है. इसके कारण हमारी गली में एक महीना से एक बूंद पानी नहीं मिल पा रहा है. दीपू प्रसादहमारे मोहल्ले में कुछ लोग शहरी जलापूर्ति योजना के पानी का दुरुपयोग कर रहे हैं. हमारे गली में पानी नहीं मिल पा रहा है, बाकी जगह में पानी बहता रहता है. पदम कुमार
ऊपरी गली में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इस पर कार्रवाई करने की जरूरत है. तभी हमें पानी मिलेगा. हमें पानी के लिए दिनभर इधर-उधर भटकना पड़ता है. -पार्वती देवीनिचले मोहल्ले के कुछ लोग नल को बेवजह खोल के छोड़ देते हैं. इस वजह से ऊपर वाले क्षेत्र में करीब एक माह से पानी नहीं आ रहा है. हम परेशान हो गये हैं. – गुड़िया देवी
पहले हमारी गली में पानी आता था. करीब एक महीना से हमलोगों की गलियों पानी नहीं आ रहा है. इससे रोज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रमिला देवीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है