संवाददाता, चाईबासा
भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कहा है कि इस चुनाव में सिंहभूम संसदीय सीट पर कमल खिलेगा. जनता इंडी गठबंधन के झांसे में नहीं आने वाली है. झामुमो जनता को दिग्भ्रमित करने का कार्य कर रही है. भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगाने के पहले उन्हें यह बताना चाहिए कि झारखंड राज्य किसने बनाया. भाजपा ने जनता से वादा किया था कि केंद्र में उसकी सरकार बनी, तो झारखंड अलग राज्य देगी और जब स्व अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की सरकार बनी, तो उन्होंने अलग राज्य देने का काम किया. उस समय भी झामुमो के लोग अलग राज्य के विरोधी कांग्रेस और फिर राजद पर आश्रित थे और आज भी उनके साथ मिलकर राज्य में सरकार चला रहे हैं.झामुमो ने सबसे बड़ा धोखा दिया
उन्होंने कहा कि झामुमो के लोगों ने तो सबसे बड़ा धोखा इस क्षेत्र के लोगों के साथ किया है. पहले इचा डैम नहीं बनने देने के नाम पर लोगों को बरगलाया और फिर अब अपने वादे से मुकर गए. झारखंड बनने के पहले इस राज्य के लोगों पर सबसे ज्यादा गोलियां कांग्रेस ने चलावायी हैं. झामुमो को साढ़े चार साल बीतने के बाद यहां के बच्चों को अपनी मातृभाषा में शिक्षा दिलाने की बात याद आयी है. जुमलेबाज भाजपा नहीं, इंडी गठबंधन के लोग हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है