गालूडीह. झाटीझरना पंचायत से सटे पश्चिम बंगाल के बांदवान थाना क्षेत्र (जिला पुरूलिया) के कुड़ियापाड़ा(लड़का पक्ष) से जुगीडीह (लड़की पक्ष) गयी बारात शुक्रवार को शादी के बाद लौट रही थी. इस दौरान राजोग्राम के पास बरातियों से भरा डाला पिकअप वैन (डब्ल्यूबी-55ए-3181) एक पेड़ से टकरा कर पलट गया. वैन में 20 से 25 बराती सवार थे. जिसमें एक बराती कुड़ियापाड़ा निवासी युवक तपन सिंह (22) की वैन से दबकर कुचल जाने से मौके पर मौत हो गयी. जबकि अन्य पांच-छह बराती गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को पुरूलिया अस्पताल रेफर किया गया. जबकि अन्य बरातियों को हल्की चोट पहुंची है.
वर-वधू कार में, बराती वैन में थे सवार
मालूम हो कि पहले सभी घायलों को बांदवान सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां से जिनकी हालत गंभीर थी उन्हें पुरूलिया रेफर किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की रात बांदवान थाना क्षेत्र के कुड़ियापाड़ा से जुगीडीह बारात आयी थी. रात में शादी के बाद दूसरे दिन सुबह शुक्रवार को बारात लौट रही थी. वर-वधू कार में थे. जबकि अन्य बराती डाला पिकअप वैन पर सवार थे. हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गयी. ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना पाकर बांदवान थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है