21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 लाख लेकर फरार जमीन दलाल सोदपुर से गिरफ्तार

बर्दवान में आठ बीघा जमीन की डील कर खरीदार को एडवांस देने के लिए हेस्टिंग्स इलाके में भूमि रजिस्ट्रेशन दफ्तर बुलाया था

कोलकाता. हेस्टिंग्स इलाके में भूमि रजिस्ट्रेशन दफ्तर के बाहर से जमीन खरीदने वाले से 24 लाख की नकदी लेकर फरार एक जमीन दलाल को हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने उत्तर 24 परगना के सोदपुर के रहरा इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम टिंकू मजूमदार बताया गया है. शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे 22 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. अदालत में सरकारी वकील सोमा विश्वास ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने बर्दवान में आठ बीघा जमीन के मालिक से 43 लाख में जमीन की डील की. आरोप है कि टिंकू ने जमीन खरीदार को जमीन की रजिस्ट्री कराने के पहले 24 लाख रुपये एडवांस लेकर कोलकाता के हेस्टिंग्स थानाक्षेत्र स्थित भूमि रजिस्ट्रेशन कार्यालय के बाहर बुलाया था.

पीड़ित का आरोप है कि वह जब जमीन रजिस्ट्रेशन दफ्तर पहुंचा, तो जमीन दलाल टिंकू मजूमदार ने उससे 24 लाख रुपये लिये. इसके बाद कागजात बनाने के नाम पर भवन के भीतर घुसा और फरार हो गया. काफी ढूंढने के बाद भी जब वह नहीं मिला, तो पीड़ित ने घटना की शिकायत हेस्टिंग्स थाने में दर्ज करायी. शिकायत मिलने पर जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी टिंकू को रहरा से गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ कर रुपयों को बरामद करने की पुलिस कोशिश कर रही है.

दो लाख के नकली नोटों के साथ मालदह का सप्लायर अरेस्ट

कोलकाता. कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने मोरजेम हुसैन नामक एक व्यक्ति को दो लाख रुपये के नकली नोटों के साथ पकड़ा है. वह मालदह के कालियाचक का रहनेवाला है. एसटीएफ की टीम ने उसे एजेसी बोस रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपी मालदह में जाली नोटों के अवैध कारोबार से जुड़ा है. पुलिस को खबर थी कि एजेसी बोस रोड में नकली नोट के साथ मालदह का जाली नोट सप्लायर आनेवाला है. इस जानकारी के बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है.

502 ग्राम सोना लेकर फरार होने के मामले में दो गिरफ्तार

कोलकाता. बड़ाबाजार में सोने के एक वर्कशॉप से 502 ग्राम ठोस सोना ज्वेलरी बनाने के नाम पर लेकर उसे वापस नहीं करने के आरोप में लालबाजार के एंटी बग्लरी विभाग की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम सुनील सिंह और विक्की सिंह बताये गये है. दोनों आरोपियों को शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर इन्हें 16 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. पुलिस इस मामले में दो लोगों को पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें