रांची़ अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर राजधानीवासियों ने जमकर खरीदारी की. बाजार के जानकारों के अनुसार, रांची के बाजार में एक दिन में लगभग 129 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. अकेले ज्वेलरी बाजार में पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत का ग्रोथ है. ज्वेलरी बाजार में लगभग 99 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. वहीं ऑटोमोबाइल बाजार में 28 करोड़ और अन्य मिलाकर लगभग दो करोड़ रुपये के सामान बिके हैं.
25़ 21 लाख के हीरे का सेट बिका
रांची में इस बार 25.21 लाख रुपये के हीरे का हार और कान का सेट, तो 18 लाख रुपये के सोने के सेट की डिलिवरी तनिष्क से हुई. जबकि, 5़ 2 लाख रुपये का नेबुला गोल्ड वॉच की भी डिलिवरी हुई. साथ ही 1़ 60 लाख रुपये के टाइटन आइ ग्लास फ्रेम की भी डिलिवरी हुई.लगभग 320 चारपहिया वाहनों की डिलिवरी
अक्षय तृतीया पर ऑटोमोबाइल बाजार भी बूम पर रहा. रांची में 320 चारपहिया गाड़ियों की बिक्री हुई. प्रेमसंस मोटर ने लगभग 120 चारपहिया वाहनाें की डिलिवरी की. वहीं लगभग 550 दोपहिया वाहनों की डिलिवरी हुई है. इस तरह ऑटोमाेबाइल बाजार में लगभग 28 कराेड़ रुपये का कारोबार हुआ है.ऑफरों ने भी ग्राहकों को लुभाया
अक्षय तृतीया के दिन बाजार में भीड़ अधिक रहती है. इसको लेकर बाजार में भी तैयारी थी. अधिकतर लोगों ने पहले ही बुकिंग करा ली थी. इसलिए अक्षय तृतीया पर सिर्फ डिलिवरी हुई. सुबह 10 बजे से डिलिवरी शुरू हो गयी थी. अक्षय तृतीया को लेकर एक सप्ताह से अधिक समय से ही बुकिंग शुरु हो गयी थी. इधर, सोने के बढ़ते दामों को देखते हुए दुकानदारों ने गोल्ड प्रोटेक्शन स्कीम भी चलाया. स्कीम के तहत गोल्ड रेट को आप लॉक कर सकते हैं. कीमत बढ़ने पर दाम नहीं बढ़ेगा. जबकि, दाम गिरने पर घटी हुई कीमत ही ली जायेगी. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सोने के गहनों के मेकिंग चार्ज पर 20 प्रतिशत तक की छूट और डायमंड के गहनों पर जीरो मेकिंग चार्ज से लेकर कीमत में 20 प्रतिशत तक की छूट दी गयी. जबकि, ऑटोमोबाइल सेक्टर में तरह-तरह के ऑफर दिये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है