गिरिडीह.
भगवान परशुराम की जयंती शुक्रवार को गिरिडीह में धूमधाम से मनायी गयी. जगह-जगह भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. शास्त्री नगर उसरी नदी तट पर स्थित शिव मंदिर में भगवान विष्णु के अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव भगवान परशुराम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन व ध्वजारोपण किया गया. परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में पूजन और आरती के साथ भजन कीर्तन भी किया गया. आगंतुक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत से श्रोताओं का मन मोहा और माहौल को भक्तिमय बनाया. पूजन के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया. कार्यक्रम में शशिधर पांडेय, मोतीलाल उपाध्याय, अनिल चौधरी, अवध पंडा, रामजी पांडेय, मुकेश पांडेय, संतोष पांडेय, राजीव रंजन देव, बुलेट देव, पुजारी चंद्रशेखर पांडेय, शिवनंदन पांडेय, विकास पांडेय, पंकज पांडेय, रितेश पांडेय, शुभम झा, शंभु प्रसाद ठाकुर, मंटू मुर्मू, राजकुमार वर्मा, संदीप पांडेय, उज्ज्वल कुमार आदि मौजूद थे.ब्रह्मर्षि समाज ने मनायी भगवान परशुराम की जयंती :
ब्रह्मर्षि समाज के जिला कार्यालय में जयंती पर भगवान परशुराम की तस्वीर के पास अगरबत्ती जलायी और माल्यार्पण कर नमन किया. इस दौरान भगवान परशुराम से मानव कल्याण व सुख-समृद्धि की कामना की. मौके पर समाज के जिला अध्यक्ष गौतम कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष गौरी शंकर सिंह, जयप्रकाश सिंह, मैनेजर सिंह, राजीव रंजन, बम शंकर शर्मा, रामभजु देव, राकेश कुमार, शशि कुमार समेत कई लोग थे.धनवार के पुरनानगर में जन्मोत्सव पर कार्यक्रम :
धनवार प्रखंड के पुरनानगर में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई गई. भगवान परशुराम के उद्घोष से पूरा इलाका गूंज उठा. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो यमुना सिंह(पूर्व प्राचार्य) भाजपा नेता अजय रंजन, रवींद्र सिंह, उदय कुमार सिंह, सुबोध राय, सुबोध सिंह अजय राय, महेंद्र चौधरी, अशोक राय, कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में भंडारा का भी आयोजन किया. कार्यक्रम का संचालन कश्यप कुणाल ने किया. मौके पर उपेंद्र नाथ सिंह, वार्ड सदस्य चंद्रशेखर सिंह, राकेश कुमार सिंह, बबलू कुमार सिंह, अवध बिहारी सिंह, मिथलेश सिंह, अरविंद कुमार, रंजीत सिंह, पिंकेश सिंह, संजीत सिंह, बिट्टू, अनूप, सूरज, नीरज, बमबम आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है