वरीय संवाददाता, धनबाद.
पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण गर्मी से मिली राहत को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों में केजी से लेकर आठवीं तक फिर से कक्षाओं के संचालन की अनुमति प्रदान कर दी है. राज्य सरकार ने 13 मई से कक्षाओं के संचालन का निर्देश दिया है. बता दें कि अत्याधिक गर्मी को देखते हुए 29 अप्रैल, 2024 को राज्य सरकार ने केजी से आठवीं कक्षा तक के संचालन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी थी. केवल नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के संचालन की अनुमति थी.सोमवार से खुलने लगेंगे स्कूल :
राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद शहर के कई स्कूलों ने 13 मई से केजी से 12वीं तक सभी कक्षाओं के संचालन का निर्णय लिया है. कार्मेल स्कूल धनबाद, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, डॉ जेके सिन्हा मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग ने 13 मई से सभी कक्षाओं के संचालन के लिए नोटिस जारी कर दिया है. शनिवार को भी कई स्कूल इस संबंध में निर्णय लेंगे.13 मई से डीएवी में शुरू हो रहीं गर्मी की छुट्टियां :
वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में 13 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो रही हैं. अब स्कूल जून में खुलेंगा. इस दौरान स्कूल में ऑनलाइन कक्षाओं का भी संचालन नहीं होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है