बाघमारा.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नयी दिल्ली ने भीमकनाली श्रमिक कॉलोनी में घनी आबादी के बीच संचालित अलकतरा मिश्रण फैक्ट्री की जांच का आदेश दिया है. इस संबंध में बिहार जनता खान मजदूर संघ के बरोरा क्षेत्रीय सचिव महेश कुमार ने एक साल पूर्व केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नयी दिल्ली को शिकायत की थी. इसमें कहा था कि भीमकनाली श्रमिक कॉलोनी बी टाइप के पास घनी आबादी के बीच एक संवेदक द्वारा अलकतरा मिश्रण फैक्ट्री का एक साल से संचालन किया जा रहा है. इससे कॉलोनी व आसपास के गांवों में वायु प्रदूषण फैल रहा है. लोग बीमार पड़ रहे हैं. उन्होंने बोर्ड ने इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की थी. इस पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली ने सदस्य सचिव झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को उचित कार्यवाही का आदेश दिया है. साथी ही, कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है. कार्यवाही रिपोर्ट शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है