चिरकुंडा.
गुरुवार की दोपहर बाद आंधी-पानी के बाद चिरकुंडा-कुमारधुबी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप रहने से भीषण गर्मी से परेशान आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार की दोपहर बगानधौड़ा स्थित बिजली आपूर्ति केंद्र में पहुंच कर हंगामा किया. इस दौरान विभाग के सहायक अभियंता संतोष मंडल के साथ लोगों को नोकझोंक भी हुई. उन्होंने लोगों को समझा बुझा कर शांत किया. कहा कि मरम्मत का काम चल रहा है. जल्द बिजली बहाल होगी. शाम 7:30 बजे बहाल हुई बिजली : करीब 30 घंटे बाद शुक्रवार की शाम 7.30 बजे क्षेत्र में इलाके में बिजली बहाल हुई. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. बताया जाता है कि आंधी-पानी के बाद बगानधौड़ा स्थित बिजली आपूर्ति केंद्र से तीनों फीडर में बिजली गुल हो गयी थी. इससे कुमारधुबी, चिरकुंडा, पतलाबाड़ी, दुधियापानी, गलफड़बाड़ी सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति होती है. गुरुवार की रात करीब ढाई-तीन बजे चिरकुंडा फीडर व ग्रामीण फीडर को चालू किया गया. धनबाद से एमआरटी टीम ने पहुंच कर मरम्मत की. इसके बाद लाइन चालू हुई. बिजली ठप रहने से करीब डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है