भागलपुर से हाजियों का एक और जत्था हावड़ा के लिए रवाना हो गया है. इस अवसर पर शुक्रवार को भागलपुर जंक्शन पर हाजियों का स्वागत अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान खान ने फूल की माला पहना कर किया. मौके पर सबों ने अपने देश भारत की तरक्की और देश के अमन चैन के लिये दुआ की दरखास्त की. मालूम हो कि इस जत्थे में भागलपुर और बांका जिला के अलग अलग क्षेत्रों से लोग हज करने सऊदी अरब के लिए रवाना हुए हैं. हज करने के लिए रवाना हुए यात्रियों में हाफिज ओवैस, समा प्रवीण, सना, हाजी हसनैन, फुरकान, खातिम अशरफ, अहमद, असलम खान, हाजी जलील, कौसर जमील, रौशन आरा व अन्य भी शामिल थे. मौके पर रिजवान खान ने कहा कि भागलपुर से मुंबई होकर हज पर सऊदी अरब जाने वाले हाजियों की संख्या लगभग 30 से ज्यादा होंगी. इन हाजियों का अब तक हवाई उड़ान का टाइम टेबल नहीं आया है. भागलपुर से मुंबई के लिये ट्रेन में कंफर्म टिकट आखिरी समय में मिलना भी मुश्किल है. दूसरी तरफ मुंबई के लिये ट्रेन भी भागलपुर हो कर रोजाना नहीं चलती है. ऐसे में मालदा डिवीजन के प्रबंधक से हज यात्रा पर जाने वालों का टिकट तत्काल आरक्षित करने की मांग है. हज यात्रा पर जाने वालों को छोड़ने के लिए स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. मौके रिजवान खान, शादाब अंसारी रहनुमा, गुलाम रब्बानी, जिया उल हक़ गुलाम, हससान, निजामुद्दीन, अमिरउद्दीन मुन्ना, नौशाद वारसी, सफी आलम, शमीम, ज़ाहिर निज़ामी, अहमद, कलीम उद्दीन, निसार, सकलेन, जवाहर अब्दुल्ला, रुक्सार फत्मा जिनत फात्मा, अफसा फात्मा, निशात फात्मा समेत अन्य भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है