बोले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा प्रतिनिधि, बैरकपुर भाजपा बैरकपुर संगठनात्मक जिला के आह्वान पर बैरकपुर से लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह के समर्थन में श्यामनगर स्थित अन्नपूर्णा कॉटन मिल मैदान में शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने राज्य के सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते कहा कि पश्चिम बंगाल में भी डबल इंजन की सरकार की जरूरत है, क्योंकि बिना डबल इंजन के सरकार के विकास करना संभव नहीं है. लोकसभा का चुनाव सेमीफाइनल है. हमें फाइनल में खेलना है और पश्चिम बंगाल में भाजपा का सरकार बनाना है. इसके लिए परिवारवाद, रिश्वत और गुंडागर्दी की सरकार को खत्म करना है. पश्चिम बंगाल को देशभर में नंबर वन प्रदेश बनाना है, इसलिए 400 से अधिक सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों को जीत दिलाकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. उन्होंने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस दिन शिक्षक नियुक्ति मामले में नोटों का अंबार मिला, हमें समझ में आ गया कि अब तृणमूल सरकार का समय समाप्त होनेवाला है. नौकरी के नाम पर रिश्वत लेने जैसा गिरा हुआ काम कुछ नहीं हो सकता है. कोई भी हो कम से कम नौकरी देने में ममता सरकार को रिश्वत नहीं लेनी चाहिए. सभा मंच पर बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह, जिला अध्यक्ष मनोज बनर्जी, विधायक पवन सिंह समेत प्रदेश, जिला व मंडल के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.ा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है