बारासात. उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली के स्टिंग ऑपरेशन वीडियो से राज्य की राजनीति में हड़कंप मच गया है. एक शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि रेप के आरोप झूठे हैं. इस बार शेख शाहजहां ने श्वेत पत्र पर हस्ताक्षर करके और बलात्कार के झूठे आरोप पर अपना मुंह खोला है. कोर्ट में पेशी के दौरान जब संदेशखाली के ””””बाघ”””” से इस बारे में पूछा गया तो उसने जवाब दिया, ””””वोट खत्म होने दीजिए और भी तथ्य सामने आयेंगे.
इस साल की शुरुआत से ही संदेशखाली को लेकर राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. हाल ही में एक स्टिंग वीडियो सामने आया है. उस वीडियो में स्थानीय बीजेपी नेता गंगाधर कयाल यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि संदेशखाली के ””””””””बलात्कार के आरोप मनगढ़ंत”””””””” थे. उन्होंने दावा किया कि पूरा मामला राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी की योजना के मुताबिक किया गया है. उन्होंने वीडियो में यह भी दावा किया कि ये सारी घटनाएं पैसे और शराब के बदले में की गयीं. खाली हाथ नहीं. इसके बाद एक रेप शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उसने रेप का कोई मामला दर्ज नहीं कराया है. उससे श्वेत पत्र पर हस्ताक्षर कराया गया है. दावा है कि रेप के आरोप बाद में लगाये गये. स्वाभाविक रूप से इस मुद्दे को अब सत्तारूढ़ दल द्वारा एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया है.
मिली खबरों के अनुसार शुक्रवार को शाहजहां शेख को कोर्ट ले जाया गया. यहीं पर श्वेत पत्र पर हस्ताक्षर और बलात्कार के झूठे आरोपों को लेकर सवाल उठाये गये थे. वहीं, शाहजहां ने कहा कि वोट खत्म होने दीजिए और भी सही तथ्य सामने आयेंगे. उधर बीजेपी का दावा है कि ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी हैं. इस बारे में पूछे जाने पर शाहजहां ने कहा, ””””””””स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो असली है.””””
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है