– डाकबंगला से शुरू होकर एग्जीबिशन रोड चौराहा, उमा सिनेमा हॉल, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड होते हुए उद्योग भवन तक पहुंचेगा प्रधानमंत्री का रोड शो – भाजपा नेताओं ने आम जनता से की शाम 4.30 बजे तक स्थान ग्रहण कर लेने की अपील -12 को रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन वैशाली, हाजीपुर और सारण लोकसभा क्षेत्र में करेंगे जनसभाएं संवाददाता, पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 12 मई को पटना में होने वाला ऐतिहासिक रोड शो ”” मोदी शो ”” के रूप में दिखेगा. यह रोड शो डाकबंगला चौराहा से शुरू होकर न्यू डाकबंगला रोड, एग्जीबिशन रोड चौराहा से कदमकुआं, उमा सिनेमा हॉल, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, उद्योग भवन होते हुए गांधी मैदान के पास जाकर समाप्त होगा. रोड शो को उत्सवी रंग देने को लेकर भाजपा के नेता-कार्यकर्ता जुटे हैं. कार्यक्रम संयोजक सह नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि रोड शो के दौरान लोकगीत, सांस्कृतिक और राष्ट्र गीत बजेंगे. करीब 30 स्थानों पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रधानमंत्री का अभिवादन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री का पटना में रोड शो होगा. सभी लोग 4.30 बजे तक निश्चित स्थान ले लेंगे. मंत्री ने कहा कि साधु संतों ने भी राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री के अभिवादन की इच्छा व्यक्त की है. वे मंत्रोच्चार से प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. कई स्थानों पर पुष्पवर्षा की जायेगी, तो कई स्थानों पर आरती की जायेगी. इस दौरान गंगा आरती भी दिखेगी. दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि प्रधानमंत्री का शो में विकास का विश्वास और पटना के समावेश दिखाई देगा. इसको लेकर पटना में उत्साह है. …………………. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई की शाम पटना पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई की शाम पटना पहुंचेंगे. रोड शो में हिस्सा लेने के बाद वे पटना में ही रात्रि विश्राम करेंगे. उनकी अगली सभा 13 मई की सुबह 9.30 बजे से वैशाली लोकसभा क्षेत्र के मोतीपुर में प्रस्तावित है. इसके हिसाब से प्रधानमंत्री करीब 14 से 15 घंटे पटना में बितायेंगे. 13 मई को हाजीपुर और सारण लोकसभा क्षेत्र में भी उनकी सभाएं हैं. मौके पर प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया, प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा तथा सुनील सेवक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है