धनबाद.
आइसीएसइ 10वीं बोर्ड परीक्षा में 99.6% अंक प्राप्त कर स्टेट टॉपर बनने वाले केशव मित्तल को धनबाद के बचपन एसी मार्केट स्कूल की निदेशक रेणुका चावड़ा ने सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि केशव का उत्कृष्ट प्रदर्शन उनकी मेहनत, निष्ठा और उदार विचारधारा का परिणाम है. मौके पर युग चावड़ा व अन्य शिक्षक मौजूद थे. इधरकेंद्रीय खनन व ईंधन अनुसंधान संस्थान धनबाद में तीन से 17 मई तक स्वच्छता पखवारा चल रहा है. सिंफर में शुक्रवार को स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता हुई. इसमें संस्थान के कार्मिकों के लगभग 90 बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. संस्थान के दोनों परिसरों में चित्रकला प्रतियोगिता कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों के लिए की गयी. यह आयोजन बरवा रोड परिसर के सत्कार अतिथि गृह में किया गया. इस अवसर पर संस्थान के आलोक शर्मा, शंभू शरण मंडल, आमोद कुमार, नीरज कुमार, आकाश कुमार कर्ण सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें….
गोधर में चड़क पूजा 21 से, मेला भी लगेगा :
गोधर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में चड़क पूजा मनाने को लेकर गोधर कुर्मीडीह के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बैठक की. इसमें 21 मई से 24 मई तक होने वाले चड़क भोक्ता पूजा में एक दिन मेला भी लगेगा. इसकी सफलता के लिए 10 सदस्यीय कमेटी गठित की गयी. मौके पर पटौनी राजू महतो, भूषण महतो, नंदलाल महतो, दीपक महतो, शैलेश महतो, सुनील कुमार महतो, करमू रजवार, जय प्रकाश महतो, प्रेम महतो, दिलीप महतो, विशाल महतो, बीरेंद्र महतो, शंभू महतो, अनुज महतो, सहदेव बाउरी, अविनाश महतो, गणेश चन्द्र महतो, रोहित महतो, रामेश्वर महतो, टिंकू महतो, नरेश महतो, पंकज महतो, जगदीश महतो, कुंदन महतो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है