11 मई की बड़ी खबरें
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के कंधमाल, बोलांगीर और बारगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
- पीएम नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर आएंगे. चतरा के सिमरिया में वे जनसभा को संबोधित करेंगे.
- अंतरिम जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली में अपना पहला रोड शो करेंगे.
- एयर इंडिया एक्सप्रेस की 75 उड़ानें रद्द, रविवार तक परिचालन सामान्य होने की उम्मीद
- कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा.
एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर
पीएम मोदी आज झारखंड में
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया पहुंचेंगे. यहां वे मुरवे मैदान में चार बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पढ़ें विस्तृत खबर
जेल से निकलकर घर पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल
सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा हो गये और अपने घर पहुंचे. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका को मंजूरी दे दी थी. पढ़ें विस्तृत खबर
पीएम मोदी से डिबेट करने को राहुल गांधी तैयार
लोककसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पर निशाना साधा और कहा कि वो किसी भी मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जनता के मुद्दों पर बहस करने के लिए तैयार हैं. पढ़ें विस्तृत खबर
बृजभूषण सिंह की बढ़ने वाली है मुश्किलें
बीजेपी नेता और सांसद बृजभूषण सिंह की मुश्किलें बढ़ चुकीं हैं. महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में उनपर आरोप तय हो गया है. पढ़ें विस्तृत खबर
जोबा माझी व गीता कोड़ा के बीच लोकतंत्र की लड़ाई
झारखंड की सिंहभूम सीट पर जोबा माझी एवं गीता कोड़ा के बीच लोकतंत्र की लड़ाई है. इनके समक्ष पति की राजनीतिक विरासत बचाने की चुनौती है. पढ़ें विस्तृत खबर
गुजरात पुलिस ने बिहार में छापेमारी की, एक गिरफ्तार
गुजरात पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सकरा थाना क्षेत्र के चकअब्दुल्ला पहाड़पुर गांव में छापेमारी की और नेपाल के एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक का नाम मो. सहनाबाज उर्फ अली है जिसके पाकिस्तान के आतंकी संगठन से जुड़े होने की बात कही जा रही है. पढ़ें विस्तृत खबर
IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया
IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया है. इस जीत से गुजरात की प्लेऑफ की उम्मीदों अभी जिंदा है. पढ़ें विस्तृत खबर