लाइव अपडेट
जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट उनका आखिरी मैच होगा.
England pacer James Anderson announces retirement from Test cricket. Lord's Test against West Indies will be his last match.
— ANI (@ANI) May 11, 2024
(file pic) pic.twitter.com/TqRESAlCj4
जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट उनका आखिरी मैच होगा.
England pacer James Anderson announces retirement from Test cricket. Lord's Test against West Indies will be his last match.
— ANI (@ANI) May 11, 2024
(file pic) pic.twitter.com/TqRESAlCj4
खरगे ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारत चुनाव आयोग को लिखा पत्र. पत्र में लिखा, कांग्रेस पार्टी आयोग के पक्ष में है और आयोग की ताकत और स्वतंत्रता के लिए खड़ी है. आयोग के अधिकारियों को अब तय करना चाहिए कि वे कहां खड़े हैं.
Congress president Mallikarjun Kharge writes to Election Commission of India
— ANI (@ANI) May 11, 2024
"...The Congress Party is on the side of the Commission and stands for the strength and independence of the Commission. The officials of the Commission should now decide where they stand, " reads the… pic.twitter.com/eeiBQ98e3V
पीएम मोदी को वीरता, साहस और दृढ़ संकल्प इंदिरा गांधी से सीखनी चाहिए, बोलीं प्रियंका गांधी
महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक रैली में कंग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी न तो आदिवासियों की संस्कृति और परंपरा का सम्मान करती है और न ही उसे उनकी समझ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को वीरता, साहस और दृढ़ संकल्प इंदिरा गांधी से सीखनी चाहिए.
जम्मू-कश्मीर के सांबा में बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन पर की गोलीबारी
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन पर शुक्रवार रात गोलीबारी की जिसके बारे में अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई है. ड्रोन वापस पाकिस्तान की सीमा में चला गया.
प्रज्वल रेवन्ना मामले में बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा गिरफ्तार
बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा को एक वीडियो के सिलसिले में शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया गया. वीडियो में कथित तौर पर निलंबित जद (एस) नेता प्रज्वल रेवन्ना दिखाई दे रहे हैं.
उत्तरी अफगानिस्तान में भारी बारिश से बाढ़ में 50 लोगों की मौत
अफगानिस्तान के बघलान प्रांत में बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ में शुक्रवार को कम से कम 50 लोगों की जान चली गई. तालिबान के एक अधिकारी की ओर से यह जानकारी दी गई है.
भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे सिरोबगड़ के पास बंद
भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे सिरोबगड़ के पास बंद हो गया है. इस कारण से बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को श्रीकोट-श्रीनगर और कलियासौड़ में रोकने का काम किया गया.
watch | Due to heavy rains, the Badrinath-Rishikesh highway has been closed near Sirobagadh, due to which passengers going to Badrinath and Kedarnath have been stopped at Srikot-Srinagar and Kaliyasod.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 11, 2024
Srinagar Kotwal Hoshiyar Singh Pankholi said that care is being taken to… pic.twitter.com/tL9145RkHJ
छत्तीसगढ़ में 10 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के मारे जाने को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बीजापुर और दंतेवाड़ा की डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के करीब एक हजार जवान संयुक्त ऑपरेशन के लिए निकले थे. एक मुठभेड़ हुई और उसमें 10 नक्सली के मारे जाने की खबर है. खुशी की बात है कि मुठभेड़ में कोई जवान हताहत नहीं हुआ.
अंतरिम जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अपना पहला रोड शो करेंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह अपने पंजाब के अपने समकक्ष भगवंत मान के साथ शनिवार को दक्षिणी दिल्ली में एक रोड शो में शामिल होंगे. शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल का यह पहला रोड शो है.
प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा में करेंगे रैली को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में भुवनेश्वर लोकसभा सीट और इसके तहत आने वाले सात विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करते हुए शुक्रवार को रोड शो का नेतृत्व किया. पीएम मोदी रात में राजभवन में ठहरे. वे शनिवार को राज्य में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे.