17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह के बगोदर पहुंची CBI की टीम ने राशि गबन मामले में की जांच, डाकघर के एक कर्मी से हुई पूछताछ

गिरिडीह पहुंची सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को बगोदर के उप-डाकघर में हुई राशि गबन मामले में जांच की. जिसमें एक डाकघर के एक कर्मी से लंबी पूछताछ हुई.

गिरिडीह : गिरिडीह के बगोदर उप- डाकघर में हुई राशि गबन मामले में सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को देर रात तक जांच की. करीब सात घंटे तक चली जांच में किसी भी तरह की अहम जानकारी अधिकारियों को नहीं मिली. इस बाबत बताया जाता है कि दोपहर में बगोदर डाकघर के एक कर्मी से पूछताछ शुरू की गयी. जो करीब सात घंटे तक पूछताछ चली. घंटो भर हुई पूछताछ के दौरान बगोदर पोस्ट ऑफिस गेट के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी हुई थी.

डाकघर के अन्य पुराने मामले को देखा जा रहा राशि गबन से जोड़कर

स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी बगोदर पुलिस को दी. जिसके बाद सरिया थाना प्रभारी अरविंद कुमार व बगोदर पुलिस डाक घर पहुंच पूरे मामले की अधिकारियों से जानकारी ली. अधिकारियों ने बगोदर पुलिस को सीबीआई की टीम बता कर पूछताछ किये जाने की बात कही है. बताया जाता है कि छानबीन के दौरान गिरिडीह डाकघर के एक अन्य पुराने मामले को करोड़ों रुपये के गबन से जोड़ कर देखा जा रहा है.

कई दस्तावेजों को खंगाल रही है सीबीआई टीम

इसके अलावा साल 2016 में भी गिरिडीह डाक घर में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ था. जिस घोटाला का तार बगोदर उप डाकघर से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. रांची से पहुंची सीबीआई की टीम डाकघर के कई दस्तावेज को खंगाल रही है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक इस मामले में सीबीआई टीम की एक बंद कमरे में कर्मियों से पूछताछ जारी है. फिलहाल, अधिकारियों की टीम इस पूरे मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ बगोदर के ग्रामीणों में इस बात की उत्सुकता है कि मामले में कौन-कौन से लोग जांच एजेंसी की रडार में आएंगे.

Also Read: गिरिडीह में आईआरबी जवानों से भरी बस पलटी, एक की मौत, 10 घायल, हेलीकॉप्टर से दो जवान लाए गए रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें