Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस कहती है संभल कर चलो पाकिस्तान के पास एटम बम है. उनका सम्मान करो. ये मरे पड़े लोग, देश के मन को भी मार रहे हैं. उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के कंधमाल में कही. उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग देश को डराना चाहते हैं. वे पाकिस्तान के बम के बारे में बात करते हैं, लेकिन पाकिस्तान की हालत ऐसी है कि उनसे अपना बम रखा नहीं जा रहा है, वे अपने बम को बेचना चाहते हैं. लेकिन पाकिस्तान को कोई खरीददार नहीं मिल रहा है, क्योंकि विश्व को उसकी गुणवत्ता के बारे में पता है. पीएम मोदी ने यहां कहा कि 26 साल पहले आज ही के दिन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था. वाजपेयी सरकार ने दिखा दिया था कि देशभक्ति से ओत-प्रोत सरकार देश की रक्षा लिए हमेशा तैयार रहती है. वह लोगों की सुरक्षा और उनकी अपेक्षाओं के लिए तत्पर रहकर काम करती है. पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. अय्यर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान के पास एटम बम है हमें उसका सम्मान करना चाहिए.
कांग्रेस को चुनाव में 50 सीट भी नहीं मिलेगी
पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 में 50 सीट भी नहीं जीत पाएगी. चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी को विपक्षी पार्टी का दर्जा भी नहीं मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा के लोगों से मुझे जो प्यार मिला है वो मेरे लिए अनमोल है. पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा का कोई युवक ही यहां का सीएम बेगा. पीएम मोदी ने जगन्नाथ मंदिर की चर्चा करते हुए कहा कि सात दशक पहले मंदिर प्रबंधन के लिए कई नियम बनाए गए थे. उनमें से एक नियम यह था कि मंदिर की संपत्ति जिनमें सोना चांदी, कीमती पत्थर और चल-अचल संपत्ति होगी उसका रिकॉर्ड रखा जाएगा. इसके बाद श्री रत्न भंडार में रखे कीमतों समानों की सूची तैयार की जाएगी. आपको यह पता होगा कि श्री रत्न भंडार में रखे कीमती सामानों का मूल्यांकन करीब 45 साल पहले हुआ था, उसके बाद से यह काम बंद है. अब इस तरह की सूचना सामने आ रही है कि इस रत्न भंडार की चाबी कहीं खो गई है. क्या आपको यह जानने का हक नहीं है कि इस मंदिर के रत्न भंडार की चाबी आखिर कहां गई.
Also Read :UP News: सीतापुर में युवक ने परिवार के पांच लोगों की हत्या की, बाद में की खुदकुशी
आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारते हैं
पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब भारत के सामर्थ्य से दुनिया परिचित थी, लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस के लोग देश को डराने का काम करती है. कांग्रेस के इसी रवैये की वजह से देश ने जम्मू-कश्मीर में 60 साल तक आतंक को भुगता है. देश पर कई आतंकी हमले हुए हैं, लेकिन कांग्रेस ने आतंकवादियों को सबक सिखाने की बजाय उनके साथ बैठकें की. लेकिन आज हम आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारते हैं, कोई हमारे देश की तरफ आंख उठा कर नहीं देख सकता है.