Lok Sabha Election 2024: सिमरिया(चतरा), विवेक चंद्र: चतरा लोकसभा के सिमरिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा तीन बजे से है. हालांकि प्रधानमंत्री को शाम साढ़े चार बजे सभास्थल पर पहुंचना है, लेकिन पीएम मोदी को सुनने के लिए सुबह 11 बजे से ही लोगों के हुजूम ने सभास्थल की ओर रूख करना शुरू कर दिया. दोपहर तक सभास्थल तक पहुंचने वाली लगभग सभी सड़कों पर भीड़ नजर आ रही थी. महिला, युवा समेत हर वर्ग के लोग चुनावी सभा में पहुंच रहे हैं.
मोदी को देखने आए हैं
मुख्य सड़क के अलावा सभास्थल तक पहुंचने वाली सभी पगडंडियों और कच्चे रास्तों पर भी लोगों की कतार दिख रही थी. आने वालों में बड़ी संख्या महिलाओं की थी. बच्चे, बुजर्ग और युवा समेत सभी आयुवर्ग के लोग सभा में पहुंच रहे थे. आने वाले लोगों से पूछने पर कि कहां आये हैं और किसकी रैली है? जवाब में कुछ लोग किसकी रैली है बता पाने की स्थिति में नहीं थे, परंतु वह यह जरूर कह रहे थे कि मोदी की हकार (निमंत्रण ) पर आये हैं. मोदी आये हैं. उनको देखने आये हैं.
Also Read: PM Modi Chatra Rally Live: पीएम नरेंद्र मोदी की सिमरिया में चुनावी सभा, सुनने के लिए पहुंच रही भीड़
क्षेत्र में काम हो रहा है
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पीएम मोदी को सुनने 80 साल की फूलवा देवी ने 35 रुपये किराया देकर अपने घर से सिमरिया पहुंची थीं. वह बस से उतरकर लगभग पांच किमी पैदल चलकर सभास्थल तक पहुंची थीं. 70 वर्षीय सोनी मुसमाथ डाढ़ी गांव से पैदल ही प्रधानमंत्री को सुनने आयी थीं. वह कहती हैं कि वृद्धा पेंशन मिल रही है, लेकिन अब तक घर नहीं बना है. इस बार मोदी जीतेंगे, तो घर भी बन जायेगा. 60 वर्षीय घूरन भुइयां ने बताया कि क्षेत्र का विकास पूरा नहीं हुआ है, पर काम जरूर हो रहा है.
गरीबों के लिए शुरू हुई हैं योजनाएं
सभा में पहुंचे लोगों ने कहा कि गरीबों के लिए योजनाएं शुरू हुई हैं. उसका फायदा मिल रहा है. हर महीने पांच किलो अनाज मुफ्त मिलने से जिंदगी आसान हुई है. मोदी का क्रेज 17 साल के विकास कुमार को भी सभास्थल पर खींच ले आया था. पूछने पर उसने बताया कि वह इंटर का छात्र है. बगल के गांव में ही रहता है. इस बार वोट तो नहीं दे पायेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री को तो सुन सकते हैं.
मुस्लिम समुदाय से भी पहुंचे थे लोग
मोदी को सुनने मुस्लिम समुदाय के लोग भी आये थे. हालांकि, खुल कर उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा. बुरका पहनी एक महिला छोटे बच्चे के साथ सभास्थल की ओर जा रही थी. नाम पूछने पर वह झेंप गयी. बताया भी नहीं. आने का कारण पूछने पर कहा कि मोदी को सुनने आये हैं. सभास्थल पर इरफान खान भी मिले. पूछने पर उन्होंने कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. सभी को उनको सुनना चाहिए.