पूर्णिया. नगर निगम प्रशासन ने शहर की मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. शनिवार को शहर के गिरजा चौक से फोर्ड कंपनी, लाइन बाजार जीएमसीएच के सामने और बिहार टॉकीज मोड़ से मैक्स-7 मोड़ तक सड़क की दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया गया. वहीं सड़क किनारे ठेला व फुटपाथ दुकान को हटाया गया. सड़क पर पार्किंग मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों को हटाया गया और उनसे जुर्माना भी वसूला गया. इस दौरान सड़क किनारे फुटपाथ दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा और कई बाइक चालक अपने-अपने बाइक को लेकर इधर-उधर भागने लगे. निगम की टीम ने मुख्य सड़क के दोनों तरफ करीब डेढ़ सौ दुकानों को हटा कर करीब 6 हजार का जुर्माना भी किया. ज्ञात हो कि शहर की मुख्य सड़क पर फुटपाथ दुकान और बाइक रहने के कारण सड़क सिकुड़ कर वन लाइन बन जाती है. लाइन बाजार की लगभग सभी सड़कों पर सुबह होते ही बाइक से सज जाती है. सबसे भयावह स्थिति बिहार टॉकीज और लाइन बाजार शिव मंदिर रोड पर बाइक की लंबी लाइन लगी रहती है. इससे अक्सर हर दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. नगर आयुक्त बिनोद कुमार सिंह के आदेश पर चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व नगर निगम के भूपेंद्र यादव कर रहे थे. इस अभियान में निगम के कर्मी सहित पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है