प्रतिनिधि, बनमनखी. जिले के सरसी थानाक्षेत्र के पारसमणी गांव के वार्ड नं 7 में घर में चोरी की मोटरसाइकिल रखने तथा चोरी की मोटर साइकिल बेचने का खुलासा हुआ है. पुलिस ने मामले में शातिर शाहेब मंसूरी उर्फ शाहेब आलम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक काला रंग की बाइक भी बरामद की. छापेमारी टीम में मनीष चंन्द्र यादव पुअनि सह थानाध्यक्ष सरसी थाना, विकास कुमार पुअनि सह अपर थानाध्यक्ष सरसी थाना, चन्द्रकिशोर सिंह पुअनि, प्रभात कुमार रंजन पुअनि, सिपाही दीपक कुमार पाल, सिपाही बिनोद कुमार,सिपाही आरिफ हुसैन, सिपाही फौजान अंसारी शामिल थे. गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायिक हिरासत भेजने की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है