चौपारण.
नशीले पदार्थ के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन को एक और सफलता मिली. इस क्रम में स्प्रिट से भरा सफेद पिकअप वैन (डब्ल्यूबी67सी-0575) को जब्त किया गया. पकड़ा गया आरोपी एजाज अंसारी पिता रोजिद अंसारी कांके (रांची) का रहने वाला है. शनिवार को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी की नकली शराब बनाने के लिए चतरा से एक पिकअप वैन में स्प्रिट को प्लास्टिक गैलनों में भरकर इटखोरी चौपारण के रास्ते बिहार भेजा जा रहा है. इसके बाद छापेमारी दल का गठन किया गया. अंतर जिला चेकपोस्ट बेढनाबारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ वाहन जांच की गयी. वाहन चेकिंग देख गाड़ी चालक बैरिकेडिंग तोड़कर भागने लगे. पुलिस ने वाहन का पीछाकर महाराजगंज चौक के पास पकड़ लिया.15 प्लास्टिक के गैलन बरामद :
जब्त वाहन से 15 प्लास्टिक का गैलन बरामद हुआ है. इसमें 50-50 लीटर अवैध स्प्रिट भरा हुआ है. गाड़ी से कुल 750 लीटर स्प्रिट बरामद हुआ. गिरफ्तार चालक ने बताया स्प्रिट को चतरा से बिहार ले जा रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है