प्रमुख संवादाता, जमशेदपुर
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन, तुलसी भवन और हिंदी दैनिक ‘प्रभात खबर’ के संयुक्त तत्वावधान में ‘जलदान – महाअभियान’ के उद्घाटन के बाद अब जमीनी स्तर पर इसका परिणाम दिखना शुरू हो गया है. तुलसी भवन प्रांगण में पहले अमृत धारा का मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा ने शुभारंभ किया. इसके अलावा साकची कालीमाटी रोड में तीन घड़ों को स्थानीय दुकान में काम करनेवालों ने स्थापित किया है, ताकि रोजाना वहां से गुजरनेवाले-कामगार गर्मी के मौसम में प्यास बुझा सकें.
तुलसी भवन में स्थापित अमृत धारा स्व बिमला देवी व स्व पुरुषोत्तम दास केडिया की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र ललित मोहन केडिया एवं डॉ दीपक केडिया द्वारा प्रदान किया गया. इस अभियान में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, सुंदर प्रकाश, वरुण जालान, अरुण गुप्ता, विजय आनंद मूनका, सार्थक अग्रवाल, हर्ष सुल्तानिया, अंकिता लोधा, सुगम सरायवाला, मोहित मूनका, मनीषा संघी, विष्णु गोयल, विकास दिनकृत अग्रवाल, विशाल पाड़िया, आशुतोष काबरा, अभिषेक अग्रवाल, अग्रवाल युवा मंच जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, महेश भाऊका, सुमित मूनका, नवनीत चौधरी, मारवाड़ी युवा मंच, जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष अश्विनी अग्रवाल, विकास शर्मा, प्रकाश बजाज, हेमंत अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, नवनीत बंसल, नेहा भालोटिया, ऋतु रिंगसिया, पूजा खंडेलवाल, अंशुल रिंगासिया, विजय सोनी, प्रतीक अग्रवाल, आदित्य जजोदिया समेत अन्य काफी का अहम सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है