मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में शनिवार को प्लेसमेंट सेल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रो.ललन कुमार झा ने की. उन्होंने कहा कि गूगल फॉर्म के माध्यम से करीब 685 अभ्यर्थियों का आवेदन प्राप्त हुआ. जांच में पाया गया कि कई छात्रों ने एक बार से अधिक आवेदन कर दिया है. ऐसे में स्क्रूटनी के बाद 611 अभ्यर्थियों का आवेदन फाइनलाइज्ड किया गया. इन आवेदनों को एशियन पेंट के एचआर को शॉर्ट लिस्टिंग के लिए भेज दिया गया. सेल ने कंपनी से अनुरोध किया कि सभी शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट का नाम एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करा दें. इसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए तैयार किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी प्लेसमेंट सेल की होगी. प्रो.झा ने बताया कि एक और सॉफ्टवेयर कंपनी एमएसजी 24×7 कम्युनिकेशन ने लगभग 100 बच्चों को अपनी कंपनी में नौकरी देने के लिए पहल की है. इस कंपनी के लिए भी प्लेसमेंट सेल शीघ्र गूगल फॉर्म जारी करेगा. सभी विभाग के अध्यक्ष व प्रिंसिपल को इसकी जानकारी दी जाएगी. कंपनी ने कहा है कि जो बच्चे अंग्रेज़ी भाषा में वार्तालाप करने में दक्ष होंगे. उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. इसके लिए सिर्फ स्नातक के स्टूडेंट्स आवेदन करने का मौका मिलेगा. बोस्टन एस्पायर प्रोग्राम के तहत कंपनी की खुशहाली ने बताया की एगल आस्टेयर के लिए शीघ्र ही अभ्यर्थियों को सूचना दी जाएगी. यह कार्यक्रम अभ्यर्थियाें को भविष्य में आने वाली कंपनियों के लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट और इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए तैयार करेगी. बैठक में इलेक्ट्रॉनिक विभाग के असिस्टेंट प्रो.कौशल झा, रूसी भाषा विभाग के असिस्टेंट डॉ दिव्यम प्रकाश, डॉ अर्चना समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है