संवाददाता, पटना
इंटरनेशनल स्कूल की ओर से शनिवार को एनुअल आर्ट एंड साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने विभिन्न साइंस मॉडल तैयार कर नवाचार के महत्व को उजागर किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रोबोटिक्स, हाइड्रो एनर्जी, सोलर एनर्जी और स्मार्ट सिटी और स्मार्ट ट्रैफिक रूल को अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से समझाया. स्कूल की कक्षा एक से 10वीं के विद्यार्थियों द्वारा कुल 92 मॉडल पेश किये गये. इसके अलावा 32 आर्टवर्क को भी प्रदर्शित किया गया. आर्ट वर्क के जरिये बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण और परिवार के महत्व को भी अपनी कला के माध्यम से पेश किया. इस अवसर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल की प्राचार्या फरहत हसन की ओर से सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का बेहतर मंच मिलता है, साथ ही उन्हें अपनी रुचि के अनुसार इनोवेटिव आइडिया को भी प्रोमोट किया जाता है.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है