Muzaffarpur News: बेनीबाद थाना क्षेत्र के सुस्ता टोंक में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान पथराव में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. उसकी पहचान सुस्ता टोंक निवासी 68 वर्षीय सत्यनारायण राय के रूप में हुई है. बताया गया कि सुंदेश्वर राय और सत्यनारायण राय पट्टीदार हैं. दोनों परिवारों के बीच काफी समय से जमीन विवाद चल रहा है, जिसका मामला कोर्ट में भी चल रहा है.
मकई तोड़ने को लेकर हुआ विवाद
शनिवार को भी दोनों परिवारों के बीच मकई तोड़ने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दरवाजे पर ही मारपीट शुरू हो गयी. दोनों परिवारों के बीच पथराव भी हुआ. इस दौरान एक बड़ा पत्थर सत्यनारायण राय के माथे पर लगा, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद आनन-फानन में उसे सीएचसी गायघाट ले जाया गया. लेकिन जब तक वह सीएचसी पहुंचते, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. सीएचसी में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दोनों पक्ष से दो लोग घायल
वहीं, इस मारपीट में दोनों पक्षों से दो लोग संजय राय व सत्यप्रकाश राय घायल हो गये. सुंदेश्वर राय के पुत्र सत्यप्रकाश राय को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. वहीं मृतक के शव को भी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
क्या बोले थानाध्यक्ष
इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में वृद्ध की मौत हुई है. सुंदेश्वर राय के बेटे को हिरासत में लिया गया है जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आवेदन नहीं दिये जाने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है.
Also Read : बिहार में आंधी-बारिश का कहर: औरंगाबाद में पेंटिंग करते वक्त तेज हवा से गिरकर मजदूर की मौत