21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों की मौजूदगी में 1112 लीटर जब्त देसी व विदेशी शराब किया गया नष्ट

थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से जब्त 1102.5 लीटर देसी व 9.5 लीटर विदेशी शराब का विनष्टिकरण अंचल अधिकारी उमा कुमारी, अवर निरीक्षक मद्य निषेध विष्णुदेव यादव, थानाध्यक्ष संजय दास की उपस्थित में की गयी

पिपरा.

थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से जब्त 1102.5 लीटर देसी व 9.5 लीटर विदेशी शराब का विनष्टिकरण अंचल अधिकारी उमा कुमारी, अवर निरीक्षक मद्य निषेध विष्णुदेव यादव, थानाध्यक्ष संजय दास की उपस्थित में की गयी. थानाध्यक्ष दास ने बताया थाना कांड संख्या 104/24 में जब्त 4.2 लीटर देसी शराब, कांड संख्या 284/23 में 9.6 लीटर विदेशी शराब, कांड संख्या 110/24 में 82.2 लीटर देसी शराब, कांड संख्या 99/24 में जब्त 09 लीटर देसी शराब, कांड संख्या 35/24 में जब्त 36.3 लीटर देसी शराब को समाहर्ता सुपौल के निर्देश पर विनष्टिकरण किया गया.

नशे की हालत में हंगामा करते शराबी गिरफ्तार

सरायगढ़.

भपटियाही थाना पुलिस ने शराब पीकर हो हंगामा कर रहे एक शराबी को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी देते थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि छिटही हनुमान नगर पंचायत के वार्ड नंबर 08 निवासी जीवछ राय अपने घर के पास शराब पीकर हो हंगामा कर रहा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शराब पीकर हो हंगामा कर रहे जीवछ राय को गिरफ्तार किया गया और ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गयी तो शराब पीने की पुष्टि हुई. बताया कि जीवछ राय को उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मालूम हो कि बिहार में शराब बंदी के बावजूद तस्कर दूसरे राज्यों से शराब मंगाकर पियक्कड़ों को मुहैया करा रहे हैं. जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें