लातेहार. लोकसभा चुनाव को लेकर पोस्टल बैलेट से सरकारी कर्मियों व पुलिस कर्मियों ने दूसरे दिन शनिवार को अपने चिन्हित मतदाता सुविधा केंद्र में अपने मत का प्रयोग किया. पोस्टल बैलेट कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा ने शनिवार को जिला मुख्यालय के बनवारी साहू महाविद्यालय स्थित मतदाता सुविधा केंद्र में जाकर पोस्टल बैलेट वोटिंग कार्य का निरीक्षण किया. ज्ञात हो कि चुनाव व आवश्यक ड्यूटी में लगाये गये अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए जिले में पोस्टल बैलेट से शुक्रवार से मतदान शुरू किया गया है. मतदान सुविधा केंद्रों पर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक मतदान कराया गया. शुक्रवार को जिन अधिकारी व कर्मियों के संसदीय क्षेत्र में चौथे और पांचवें चरण में लोकसभा चुनाव होना है, उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलेट से किया. चौथे चरण के लोकसभा चुनाव वाले जिलों का 10 से 12 मई तक, पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव वाले जिलों का 10 से 13 मई तक, छठे चरण के लोकसभा चुनाव वाले जिलों का 14 से 18 मई और सातवें चरण के लोकसभा चुनाव वाले जिलों का 21 से 25 मई तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जायेगा. जिले में पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए आठ सुविधा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें गांधी इंटर महाविद्यालय, बनवारी साहू महाविद्यालय, वाहन कोषांग जिला खेल स्टेडियम, अनुमंडल कार्यालय, बालिका उवि लातेहार, राजकीय कृत उच्च विद्यालय बालूमाथ, बालिका मध्य विद्यालय बरवाडीह व प्रखंड परिसर महुआडांड़ शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है