22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र उन्नयन कार्यक्रम का हुआ समापन, कल से शुरू होंगी कक्षाएं

नव प्रवेशित छात्रों के लिए दो दिवसीय छात्र उन्नयन कार्यक्रम (एसआइपी) दीक्षारंभ के दूसरे दिन का आयोजन अर्थशास्त्र विभाग में किया गया.

बोधगया. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग एवं स्नातकोत्तर श्रम एवं समाज कल्याण विभाग के एमए प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022-24 में नव प्रवेशित छात्रों के लिए दो दिवसीय छात्र उन्नयन कार्यक्रम (एसआइपी) दीक्षारंभ के दूसरे दिन का आयोजन अर्थशास्त्र विभाग में किया गया. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही की संरक्षता में आयोजित इस उन्नयन कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्थशास्त्र एवं श्रम तथा समाज कल्याण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो आर एस जमुआर ने की. कार्यक्रम में तीन सत्र का आयोजन किया गया, जिसमे पहले सत्र में साहित्यिक गतिविधियों का संचालन किया गया. इसमें छात्रों को शोध करने की उत्सुकता को भी जागृत किया गया. प्रो जमुआर ने बताया कि दीक्षारंभ को नये छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है ताकि उन्हें सहज महसूस करने में मदद मिल सके और सोमवार से इनकी नियमित कक्षाएं संचालित की जायेंगी. कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के डॉ गोपाल जी सिंह, डॉ अब्दुल हन्नान, डॉ कुमारी दीपा रानी व श्रम एवं समाज कल्याण विभाग के डॉ राजेश कुमार, डॉ वंदना कुमारी, डॉ देवेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम के सूत्रधार अर्थशास्त्र विभाग के सहायक अध्यापक डॉ सौरभ कुमार ने बताया कि इस दो दिवसीय उन्नयन कार्यक्रम में कुल छह सत्रों का संचालन किया गया. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में अर्थशास्त्र विषय पर हाल के वर्षों में किये गये उन्नत शोध विषयों पर चर्चा की गयी और अंतिम सत्र में विभाग का औपचारिक परिचय कराते हुए छात्रों को यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा, यूपीएससी की भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा, आरबीआइ ग्रेड बी परीक्षा के बारे में जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें