कतरास. उड़नदस्ता (एफएसटी) व कतरास पुलिस ने गुप्त सूचना पर कतरास थाना क्षेत्र के ईस्ट कतरास कैलूडीह के पास शनिवार को जांच अभियान चलाकर एक लाख पांच सौ रुपया एक कार से जब्त किया. उक्त कार कतरास से भटमुड़ना की तरफ जा रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए लाखों रुपये कार में ले जाया जा रहा है, उसके बाद छापामारी दल में एफएसटी दंडाधिकारी विकास कुमार सिंह शहरी क्षेत्र, पदाधिकारी एमके सिंह सहित कतरास पुलिस ने वहां जांच शुरू कर दी. रुपये छाताबाद निवासी मो. इशान कार से ले जा रहा था. पकड़े जाने के बाद इशान ने टीम को बताया कि वह मजदूर का पेमेंट के लिए पैसा ले जा रहा है. टीम ने रुपये को जब्त कर अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित कर दिया है. थानेदार असित कुमार सिंह ने कहा कि रुपये के कागजात की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है