देवघर.
जिले के चौपा मोड़ में अनियंत्रित स्कॉर्पियो के धक्के से मैजिक सवार दो मजदूर घायल हो गये. घटना के बाद उक्त स्कॉर्पियो चालक ने दोनों घायल मजदूरों को सदर स्पताल पहुंचाया और चालक अपनी गाड़ी लेकर निकल लिये. हालांकि, स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो का नंबर नोट कर घायल मजदूरों के हाथ में लिख दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, घायल मजदूरों में मोहनपुर थाना क्षेत्र के घुटिया गांव निवासी महादेव यादव व रोहित यादव शामिल हैं. वे दोनों मजदूरी कर मैजिक गाड़ी में सवार होकर घर जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गये. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल मजदूरों को वार्ड में भर्ती कराते हुए सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.*मोहनपुर थाना क्षेत्र के चौपा मोड़ के समीप की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है