वाल्मीकिनगर. आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. क्षेत्र में स्थित सभी बूथों के भौतिक सत्यापन और उपलब्ध सुविधाओं का लगातार अधिकारियों द्वारा भौतिक निरीक्षण का कार्य जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को वाल्मीकिनगर पहुंचे बिहार के मुख्य पर्यवेक्षक मनजीत सिंह ने कई बूथों का जायजा लिया. मुख्य पर्यवेक्षक द्वारा वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र संख्या 1 के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के सभी बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया. इस दौरान उन्होंने बूथ पर पहुंच वहां की सभी मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया. बूथों पर मौजूद बीएलओ से भी चुनाव संबंधित जानकारी प्राप्त किया. जैसे हर घर मतदान पर्ची पहुंचाने तथा लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के बाबत दिशा निर्देश दिया. बूथों पर बिजली, पानी, सुलभ शौचालय, रैंप सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. ताकि मतदान करने आए मतदाता को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े. मौके पर उत्पाद अधीक्षक बेतिया मनोज सिंह, बगहा एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह, एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, बीडीओ बगहा दो जयराम चौरसिया, वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय, एसआई महेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है