24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत डीपीओ अशफाक आलम अंसारी के खिलाफ ” प्रपत्र क ” गठित

किशनगंज के तत्कालीन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अशफाक आलम अंसारी के विरुद्ध सेवानिवृति के बाद'' प्रपत्र क ' गठित कर दिया गया है.

किशनगंज.किशनगंज के तत्कालीन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अशफाक आलम अंसारी के विरुद्ध सेवानिवृति के बाद”” प्रपत्र क ” गठित कर दिया गया है. विभाग के निदेशक ( प्रशासन ) सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी के पत्र के बाद किशनगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने पत्रांक 132 दिनांक 09 / 05 / 24 के जरिये आरोप पत्र गठित किया है.

क्या है मामला

भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने तत्कालीन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अशफाक आलम अंसारी के विरुद्ध परिवाद पत्र दायर किया था. अवैध संपत्ति, फर्जी विपत्र पर निकासी और शिक्षक नियोजन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी. जिसपर क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक पूर्णिया प्रमंडल के द्वारा जांच के बाद जांच प्रतिवेदन समर्पित करते हुए संबंधित अधिकारी के विरुद्ध आरोप पत्र ”””” प्रपत्र क ”””” तैयार कर निदेशालय को उपलब्ध करवाने को कहा था.

कई आरोप लगाये थे भाजपा जिलाध्यक्ष ने

भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने अशफाक आलम अंसारी के विरुद्ध जो आरोप लगाये थे उसमे तीन बिंदुओं पर विभागीय जांच की गई. अशफाक आलम अंसारी के द्वारा विभिन्न वितीय वर्ष में स्वघोषित चल एवं अचल सम्पति के बयोरे में 27 . 15 डिसमिल भूमि घोषित की गई है लेकिन जांच प्रतिवेदन और संलग्न भूमि जमाबंदी रशीद के अनुसार अरोपित पदाधिकारी के नाम से कुल 74 .05 डिसमिल भूमि निबंधित पाई गई.

विभाग के निर्देश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गठित किया प्रपत्र क

इस मामले में बताते चले विभाग के द्वारा कई पत्र भेजे जाने के बाबजूद किशनगंज का शिक्षा विभाग इस मामले में चुप बैठा था.विभागीय पत्रांक i / 87761 दिनांक i / 118113 दिनांक 08/ 03 / 24 के द्वारा विभागीय कार्रवाई हेतु आरोपपत्र प्रपत्र क तैयार कर निदेशालय को भेजने का निर्देश दिया गया था. जिसके बाद निदेशक ( प्रशासन ) सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने अपने पत्रांक 03 – आo 1 – 116 / 2022 i / 128715दिनांक 02 / 05 / 24 के जरिये जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश का अनुपालन नहीं करने को उनकी स्वेक्षाचरिता , अनुशासनहीनता और कर्तव्य के प्रति लापरवाही बताया. जिसके बाद किशनगंज का जिला शिक्षा विभाग हरकत में आया और किशनगंज के तत्कालीन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अशफाक आलम अंसारी के विरुद्ध आरोप पत्र प्रपत्र क तैयार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें