10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार लेकर हंगामा करते धराया शराबी, भेजा जेल

हथियार लेकर हंगामा करते धराया शराबी, भेजा जेल

मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मेदनीचौकी बाजार में शुक्रवार की देर शाम शराब के नशे में एक बंदुकधारी व्यक्ति को पकड़ा गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मेदनीचौकी बाजार में शराब के नशे में एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है. मेदनीचौकी पुलिस सूचना पर मेदनीचौकी बाजार में छापेमारी कर हेमजापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाहाचौकी निवासी उग्रमोहन प्रसाद सिंह के पुत्र मनोज कुमार को शराब के नशे में हंगामा करते पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति के पास लाइसेंस धारी हथियार था. उस हिरासत में लेकर मेदनीचौकी थाना हत्यार के साथ लाया गया. उसका अस्पताल लेकर मेडिकल ले जाकर एल्कोहल की जांच कार्रवाई की गयी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई, उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया, फिर शनिवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

शराब के नशे में परिवार से हंगामा करते पकड़ाया युवक, न्यायिक हिरासत में भेजा

मेदनीचौकी. शराब पीकर हंगामा करने का सिलसिला नहीं थम रहा है. मेदनीचौकी थाना अंतर्गत रोज कोई न कोई शराब का तस्कर हो या शराब पीकर हंगामा करने वाले अभियुक्त हो, पुलिस के हत्थे चढ़ रहा है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि शुक्रवार को खावा चंद्रटोला निवासी स्व दरोगी महतो के पुत्र तारणी महतो को शराब पीकर हंगामा करने की गुप्त सूचना मिली. पुलिस मौके पर जाकर उक्त शराब के नशे में परिवार के साथ हंगामा करते तारणी महतो को दबोच लिया. फिर उसे अस्पताल ले जाकर मेडिकल जांच करवाया गया, जिसमें एल्कोहल की पुष्टि हुई. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें