10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मगंज रेलवे गुमटी पर लगता है जाम, स्थानीय लोग झेल रहे परेशानी

शहर का अति व्यस्तम धर्मगंज चौक-महावीर मार्ग रोड पर स्थित रेलवे गुमटी हर सात मिनट पर बंद होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग जाती है.

किशनगंज.शहर का अति व्यस्तम धर्मगंज चौक-महावीर मार्ग रोड पर स्थित रेलवे गुमटी हर सात मिनट पर बंद होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग जाती है. क्योंकि यह गुमटी गांधी चौक से आने वाले व्यस्त महावीर मार्ग पर स्थित है. जिससे होकर स्थानीय लोग धर्मगंज, डुमरिया भट्टा, एमजीएम मेडिकल कालेज, बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल जाते है. यह केवल एक दिन या एक घंटा की बात नहीं है प्राय: सभी दिन इस प्रकार का नजारा देखने को मिलता है. काफी महत्वपूर्ण पथ होने के बावजूद इस गुमटी पर अंडर पास ब्रिज का निर्माण नहीं कराया जा सका है. जिसके चलते इस रास्ते में गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. बता दें कि इस रेलवे गुमटी के रास्ते प्रतिदिन सैकड़ों चार पहिया वाहन गुजरते हैं. कई स्कूल बसों से लेकर छोटे चार पहिया वाहनों का आवागमन होता है. इसके अलावा सैंकड़ो की संख्या में दो पहिया वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा समेत अन्य वाहनों का आवागमन होता है. इस रास्ते गुजरने वाले वाहनों को गूमटी बंद होने के बाद जाम में फंसे रहना पड़ता है. वहीं तेज धूप व उमस भरी गर्मी में जाम में फंसे लोग पसीना-पसीना हो गए.धर्मगंज निवासी धीरज सिंह, अरविंद मंडल, हिटलर शर्मा आदि का कहना है की रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या आम हो गई है. स्टेशन मास्टर ने बताया कि ट्रेनें आने में समय मिलते ही फाटक खोला जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें