मेदिनीनगर. मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर दो सुदना इलाके में 10 लोगों का पानी कनेक्शन कट गया. इस वजह से हजारों लीटर पानी बेकार बहकर बर्बाद हो गया. यह मामला अघोर आश्रम रोड का है. मालूम हो कि निगम प्रशासन वार्ड दो में अलग-अलग जगहों पर 84 लाख रुपये की लागत से नाला व सड़क का निर्माण करा रहा है. अघोर आश्रम रोड में धनंजय पांडेय की गली में नाला निर्माण के लिए शुक्रवार को ठेकेदार द्वारा जेसीबी से गड्ढा की खुदाई करायी गयी थी. बताया जाता है कि गड्ढा खोदने के दौरान करीब 10 लोगों का पानी कनेक्शन का पाइप कट गया. ठेकेदार ने इसकी जानकारी नगर निगम को नहीं दी थी. बताया जाता है कि नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोदने से पहले भी निगम प्रशासन को इसकी सूचना नहीं दी गयी थी. शनिवार की सुबह सुदना केंद्र से जब जलापूर्ति शुरू हुई, तो कटी पाइप से पानी बहने लगा. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी निगम प्रशासन एवं अॉपरेटर को दी. करीब एक घंटे तक जलापूर्ति के दौरान हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो गया. इधर गड्ढा में पानी जमा होने के कारण गली में रहने वाले लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. लोगों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है