25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Elections: चुनाव आयोग के आदेश पर हुई खरगे के हेलिकॉप्टर की तलाशी, कांग्रेस ने जतायी आपत्ति

Lok Sabha Elections: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हेलिकॉप्टर की तलाशी का मामला सियासर रंग ले रहा है. कांग्रेस ने इस पर आपत्ति दर्ज की है, जबकि प्रशासन इसे आयोग के निर्देश पर की गयी कार्रवाई बता रहा है.

Lok Sabha Elections: समस्तीपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हेलिकॉप्टर की तलाशी मामले में कांग्रेस ने आपत्ति जतायी है. समस्तीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए आए खरगे जैसे ही जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड के मैदान में उतरे, उनके हेलिकॉप्टर की पुलिस कर्मियों ने तलाशी ली. अंचलाधिकारी और मुफ्फसिल थाने की महिला थानेदार के नेतृत्व में की गयी इस तलाशी के दौरान कुछ भी हासिल नहीं हुआ, लेकिन खरगे के हेलिकॉप्टर की तलाशी का वीडियो किसी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है. अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्रशासन की मंशा पर उठाये गये सवाल

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी के इस रवैय्ये पर कांग्रेस ने आपत्ति जतायी है. पार्टी से पूछा है कि एनडीए प्रत्याशियों के हेलिकॉप्टर की जांच क्यों नहीं की जा रही है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अबू तमीम ने इसे प्रशासन का पक्षपात पूर्ण रवैय्या करार देते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के किसी भी नेता के हेलिकॉप्टर की तलाशी नहीं ली गयी, लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गयी. सिर्फ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेना प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़ा करता है. ऐसा नहीं होना चाहिए.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

आयोग के निर्देश पर होती है तलाशी

इस संबंध में मुफ्फसिल थानेदार पिंकी प्रसाद ने बताया कि ऐसी बात नहीं है. दूसरे नेताओं के हेलिकॉप्टर की भी जांच की गयी है. चुनाव आयोग के निर्देश पर ऐसा किया गया है. उन्होंने कहा कि जांच की कार्रवाई एक रूटीन प्रक्रिया है और जब हमें आदेश मिलता है तो हम ऐसा करते हैं. थानेदार पिंकी प्रसाद ने माना ही तलाशी के दौरान खरगे के हेलिकॉप्टर से कियी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें