रांची/हटिया: धुर्वा डैम टंकी साइड के रहनेवाले सुदीप शर्मा का पुत्र आर्य शर्मा (16 वर्ष) और भतीजा आलोक उर्फ प्रशांत (17 वर्ष) धुर्वा डैम (नगड़ी थाना क्षेत्र) में शनिवार को डूब गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों नहाने के क्रम में डैम में बने खतरे के निशान को पार कर गये और डूब गये. स्थानीय गोताखोरों ने उनकी तलाश की लेकिन पता नहीं चल पाया.
उसके बाद एनडीआरएफ की टीम शाम करीब 4.45 बजे डैम पहुंची और छात्रों की कई घंटे तक तलाश की. अंधेरा होने के कारण उनका पता नहीं चल पाया. इस कारण अब रविवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम फिर से उनकी तलाश करेगी. दोनों प्रभात तारा स्कूल के विद्यार्थी थे. आर्य शर्मा के पिता सुदीप शर्मा ने बताया कि दोनों बच्चे घर से कब धुर्वा डैम चले गये उन्हें पता ही नही चला.
रांची पुलिस ने फोन कर बताया कि आपका बेटा और भतीजा धुर्वा डैम में डूब गया है. इसके बाद वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ धुर्वा डैम पहुंचे. स्थानीय लोगों ने बताया जिस समय दोनों बच्चे डूब रहे थे, उस समय मौके पर कोई गोताखोर मौजूद नहीं था. वर्ना उन्हें डूबने से बचाया जा सकता था. उस समय वहां नहा रहे कुछ लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया. हालांकि वह सफल नहीं रहे. इसके बाद उन्होंने नगड़ी थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी. नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम रविवार की सुबह फिर छात्रों की तलाश करेगी. घटना के बाद से छात्रों के परिजनों का रो- रोककर बुरा हाल है.
Also Read: इंटर की पढ़ाई शुरू करने को लेकर रांची विवि मुख्यालय में की गयी तालाबंदी